...यहां सदियों तक दी गयी औरतों की बलि

 अंसारी ने देखा पेरू का यह मंदिर, यहां सदियों तक दी गयी औरतों की बलि

अपनी पेरू यात्रा के पहले दिन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने रविवार को कई पुरातत्व स्थलों का दौरा किया. इनमें एक मंदिर का खंडहर शामिल है जहां सदियों तक औरतों की बलि दी गयी. इसके अलावा उपराष्ट्रपति ऐतिहासिक महत्व के कई दूसरे स्थलों पर भी गए. अंसारी और उनके दल को लीमा से दक्षिण में 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इन्का साम्राज्य की संस्कृति की झलक दिखाने ले जाया गया. इन्का साम्राज्य पूर्व कोलंबियाई अमेरिका का सबसे बड़ा साम्राज्य था. अंसारी ने साथ ही पंचाकमाक पुरातात्विक स्थल का भी दौरा किया जो कई सदियों तक पेरू तट के सबसे बड़े धार्मिक केंद्रों में से एक रहा है. एक गाइड ने उपराष्ट्रपति और उनके दल को बताया कि इन्का साम्राज्य का मानना था कि शक्तिशाली सूर्य भगवान को खुश करना जरूरी है और इस वजह से वह महिलाओं को नशे के प्रभाव में लाकर सूर्य मंदिर की बलि वेदी पर उन्हें समर्पित कर देते थे.

 
 
Don't Miss