मलबे से जीवित मिला ये मासूम

नेपाल में 22 घंटे बाद मलबे से जीवित निकला चार महीने का बच्चा

इसे एक चमत्कार कह सकते हैं क्योंकि नेपाल में बचावकर्मियों ने भूकंप आने के कम से कम 22 घंटे बाद मलबे से चार माह के एक बच्चे को जिंदा निकाला है. बचावकर्मियों ने राजधानी काठमांडू से पांच किलोमीटर दूर भक्तपुर शहर में एक ध्वस्त इमारत के मलबे से इस चार माह के एक बच्चे को जीवित बाहर निकाला. डॉक्टरों की देखरेख में बच्चे का उपचार चल रहा है. एक स्थानीय आखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि बचावकर्मी और सैनिकों को शुरू में बच्चे के बारे में पता नहीं चला क्योंकि जीवित लोगों की वे मलबे में बड़ी ही हताशा के साथ तलाश कर रहे थे. टनों मलबे के बीच एक बच्चा जोर से रो रहा था जिसे सुनने के बाद बचावकर्मियों ने पूरे इलाके की दोबारा जांच की. उन्होंने देखा कि एक चार माह का बच्चा जिंदा है.

 
 
Don't Miss