तस्वीरों में देखिए पेरिस में आतंकी हमला

तस्वीरों में देखिए पेरिस में आतंकी हमला: एडिटर, 4 टॉप कार्टूनिस्ट समेत 12 की मौत

पेरिस के मैगजीन 'चार्ली हेब्दो' ऑफिस में बुधवार को हुए आतंकी हमले में 10 पत्रकारों समेत 12 की मौत हो गई है. मरने वालों में नौ पत्रकार (जिनमें चार टॉप कार्टूनिस्ट) और मैगजीन के संपादक स्टीफन शार्बोनियर और दो पुलिसवाले भी शामिल हैं. फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह सूचना दी. चश्मदीदों ने बताया कि अत्याधुनिक राइफल लिए हुए हमलावरों ने कार्यालय में अंधाधुंध गोलीबारी की. एक प्रत्यदर्शी बेनोइट ब्रिंगर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि काला मास्क पहने दो हमलावर अत्याधुनिक हथियार लेकर दफ्तर की इमारत में दाखिल हुए और कुछ ही देर बाद गोलीबारी की आवाजें सुनायीं दी. फ्रांसीसी पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया में इसे एक हत्याकांड करार दिया. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति ने इसे आतंकी हमला बताते हुए इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग बुलाई. बताया जा रहा है कि पत्रिका ने हाल में आईएस प्रमुख अबु बक्र अल बगदादी का एक कार्टून प्रकाशित किया था जिससे गुस्साए आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरे पेरिस में हाई अलर्ट कर दिया गया है. इसी बीच एक कार में ब्लास्ट की खबरें भी आ रही हैं. गौरतलब है कि मैगजीन के दफ्तर पर मोहम्मद साहब का रेखाचित्र जारी करने के बाद 2011 में भी बम हमला हुआ था.

 
 
Don't Miss