तसलीमा नसरीन ने ली अमेरिका में पनाह

कट्टरपंथियों ने दी मौत की धमकी, तसलीमा नसरीन ने ली अमेरिका में पनाह

विवादित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन ने अपने देश के इस्लामी कट्टरपंथियों से मौत की धमकियां मिलने के बाद अमेरिका में पनाह ली है. न्यूयॉर्क स्थित मानवाधिकारों की पैरोकारी संस्था ‘सेंटर फॉर इन्क्वॉयरी’ की मदद से तसलीमा बीते 27 मई को न्यूयॉर्क पहुंचीं. बांग्लादेश में फरवरी के बाद से तीन धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या की जा चुकी है. ‘सेंटर फॉर इन्क्वॉयरी’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अलकायदा से जुड़े इस्लामी कट्टरपंथी से, जो हाल में अविजीत रॉय, वशीकुर रहमान और अनंत विजय दास की हत्याओं की जिम्मेदारी ले चुके हैं, तसलीमा नसरीन को मौत की धमकियां मिल रही हैं.’’ समूह के अध्यक्ष और सीईओ रोनाल्ड ए लिंडसे ने कहा, ‘‘अपने जीवन पर बड़े खतरे को देखते हुए तसलीमा ने भारत छोड़ने का फैसला किया. उन्हें आगे अनिश्चित समय तक अपनी हिफाजत के लिए अमेरिका में रहना होगा जहां इस समय उनके पास कोई नौकरी या घर नहीं है.’’

 
 
Don't Miss