लीजिए, आसमान में चलने का मजा

Photos: चीन में पहाड़ पर शीशे का वॉकवे, लीजिए आसमान में चलने का मजा

क्या कभी आपने ऐसा पहाड़ देखा है जिस पर चढ़ने के लिए शीशे का रास्ता हो यानी जहां का रास्ता शीशे द्वारा बनाया गया हो यानी ग्लास वॉकवे. चाइना डेली वेबसाइट के मुताबिक पूर्वी चीन के शिनियुझाई नेशनल जीओपार्क में एक पारदर्शी संगीतमय वॉकवे बनाया गया है. ऊंची पहाड़ी से सटा यह वॉकवे शीशे से बना है. पारदर्शी होने के कारण इस पर चलने वालों को ऐसा लगता है जैसे वो आसमान में चल रहे हों. शीशे की दुहरी चादर से बने इस 590 फीट लंबे वॉकवे पर 70 तरह की धुनें बजाई जा सकती हैं. आप चाहें तो इस पर टहलते हुए नई धुन भी बना सकते हैं. चीन में इस तरह के कुछ दूसरे वॉकवे भी हैं, पर इसकी खूबी इसका संगीत है. ज्यादातर लोग वॉकवे पर बनी हुई रेलिंग पकड़े हुए निहायत ही धीमी गति से चलते हैं, इसके बावजूद वे बेहद डरे हुए रहते हैं. अब जरा उनके बारे में सोचिए, जिन्होंने यह वॉकवे बनाया होगा. 21 लोगों ने बगैर किसी सुरक्षा व्यवस्था के दिन-रात काम कर के यह रास्ता पूरा किया. उन्हें इसके बदले सिर्फ 400 युआन (4000 रुपए) रोजाना मिले.

 
 
Don't Miss