अमेरिकी विमान वाहक पोत पर पर्रिकर

Photos: पर्रिकर ने किया अमेरिकी विमान वाहक पोत का दुर्लभ दौरा

भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रक्षा संबंधों का संकेत देते हुए रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर को अमेरिका के परमाणु क्षमता से संपन्न शीर्ष विमान वाहकों में से एक पोत यूएसएस ड्वाइट डी आइजेनहोवर का दुर्लभ दौरा करने का मौका दिया गया. इस परिष्कृत विमान वाहक का दौरा करने का अवसर किसी विदेशी नेता को दिया जाना अपने आप में दुर्लभ है. पर्रिकर को यह अवसर अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने खुद दिया. दोनों नेताओं ने इस जहाज पर लगभग चार घंटे बिताए. पर्रिकर को इस शीर्ष विमानवाहक का विस्तृत एवं प्रत्यक्ष अनुभव दिया गया. यह विमान वाहक हाल के वर्षों में इराक एवं अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के अभियानों में मदद पहुंचाने के लिए एक अहम भूमिका निभा चुका है. इस दौरान दोनों नेताओं के साथ वरिष्ठ रक्षा अधिकारी और राजनयिक थे. पर्रिकर ने इस अनुभव को ‘‘शानदार’’ बताया.उन्होंने कार्टर के साथ जहाज के डेक से लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते हुए और इस पर उतरते हुए देखा. इसके बाद पर्रिकर ने कहा, ‘‘हम तकनीक और उस गति का अनुभव कर सकते थे, जिसपर चीजें की जा सकती हैं.’’

 
 
Don't Miss