- पहला पन्ना
- दुनिया
- परमाणु जखीरे में ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा पाक

जर्नल के मुताबिक वैश्विक स्तर पर परमाणु जखीरे में करीब 19 हजार परमाणु हथियार है. इनमें परमाणु हथियार रखने वाले देशों के पास करीब 420 परमाणु हथियार हैं जबकि बाकी के हथियार ‘परमाणु शक्ति संपन्न’ देशों के पास हैं. उसने कहा कि परमाणु हथियार रखने वाले देशों में करीब 200 परमाणु हथियार बनाने लायक विखंडनीय सामग्री रखने वाला इजरायल सबसे आगे है जबकि भारत और पाकिस्तान के पास करीब 100 आयुध हैं.
Don't Miss