परमाणु जखीरे में ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा पाक

परमाणु जखीरे में जल्द ही ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा पाकिस्तान

परमाणु हथियारों के जखीरे में तेजी से इजाफा कर रहे पाकिस्तान की अब मंशा छोटे और हल्के परमाणु आयुध बनाने की है जो मिसाइलों के लिए ज्यादा मुफीद होते हैं. बुलेटिन ऑफ द एटामिक साइंटिस्ट जर्नल ने अपने ताजा रिपोर्ट में पाकिस्तान में तेजी से विकसित किये जा रहे परमाणु हथियारों का हवाला देते हुये कहा कि एक दशक के अंदर वह, ब्रिटेन के परमाणु जखीरे को पीछे छोड़ सकता है. उसने कहा कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों को बढ़ाने का साफ इरादा जताया है. हाल ही में पाकिस्तान ने अपनी प्लूटोनियम उत्पादन क्षमता को बढ़ाना शुरू किया है.

 
 
Don't Miss