नेपाल के भूकंप पीड़ितों संग पाक का बेहूदा मज़ाक

नेपाल के भूकंप पीड़ितों संग पाकिस्तान का बेहूदा मजाक, भेजा ‘बीफ मसाला’

पाकिस्तान से आए इन हरे पैकेट्स को कोई हाथ भी लगाने से बच रहा है. इन पैकेटों में 'बीफ मसाला' है . नेपाल कुछ वर्षों पहले तक एक हिंदू राष्ट्र था. यहां कि बहुसंख्यक आबादी अब भी हिंदू है और वे गाय को बेहद पवित्र मानते हैं.एक अंग्रेजी अखबार मुताबिक, काठमांडू के बीर अस्पताल में भारतीय डॉक्टरों के समूह ने बताया कि मंगलवार को पाकिस्तान की ओर भेजी गई राहत सामग्री में 'बीफ मसाला' के पैकेट हैं. 34 सदस्यीय डॉक्टरों के दल में शामिल डॉक्टर ब‍लविंदर सिंह ने कहा, 'जब हम खाद्य सामग्री लेने एयरपोर्ट पहुंचे तो हमने पाया कि इनमें बीफ मसाले के पैकेट भी हैं.' डॉक्टरों ने वे पैकेट लेने के स्थान पर होटेल से खाना लेना बेहतर समझा. टीम में शामिल एक अन्य डॉक्टर ने कहा कि ज्यादातर स्थानीय लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब उन्हें यह बात समझ आई सभी ने इन पैकेट्स को हाथ लगाने से भी मना कर दिया. डॉ. सिंह कहते हैं कि बीफ मसाला भेजकर पाकिस्तान ने नेपाल की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया है. यह बेहद शर्मनाक है कि पाकिस्तान मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहा है.'

 
 
Don't Miss