विवाहित मर्द को होने लगे पीरियड्स!

बाप रे! 44 की उम्र में विवाहित मर्द झेल रहा है पीरियड्स का दर्द

डॉक्टरों ने फौरन ही चेन की जांच की और चौंकाने वाली बात ये थी कि चेन के पास महिला और पुरूष दोनों तरह के गुप्तांग थे. यही वजह थी कि उन्हें महिलाओं की तरह मासिक समस्या का भी सामना करना पड़ा. डॉक्टरों ने बताया कि चेन का गुप्तांग मर्दों की तरह तो है ही लेकिन अंदर से औरतों जैसा रिप्रोडक्टिव ऑर्गन भी मौजूद हैं.

 
 
Don't Miss