ओबामा ने विदाई पर दोहराया - यस वी कैन का नारा

ओबामा ने विदाई पर दोहराया - यस वी कैन का नारा

आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने आखिरी बार अपने देश को लोगों को संबोधित किया. अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि मिशेल और मुझे पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही हैं. आज मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. हर दिन मैंने आपसे सीखा. आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया. ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है. ओबामा जब स्पीच दे रहे थे, तब व्हाइट हाउस लगातार उनकी फोटोज ट्विटर पर पोस्ट कर रहा था. जहां हम उन्हीं में से कुछ चुनिंदा फोटोज लाए हैं.

 
 
Don't Miss