वाह! मच्छर करेगा मलेरिया का इलाज

PICS: वाह! मच्छर के डंक से होगा मलेरिया का इलाज

आपको जानकर जरुर हैरानी होगी लेकिन अब मच्छर के डंक के उपयोग से घातक बीमारी मलेरिया की रोकथाम की जा सकेगी. जी हां, आनुवंशिक तकनीक के आधार पर वैज्ञानिकों ने एक ऐसे मच्छर को विकसित करने में सफलता हासिल की है. जब यह मच्छर किसी मनुष्य को काटेगा, तब उसके शरीर में घातक मलेरिया के रोगाणुओं के पहुंचने की बजाय शरीर में घातक बीमारी का टीका लग जाएगा. अर्थात मच्छर के काटने व खून चूसने वाले अंग को वैक्सीनेटर में तब्दील किया गया है, जिससे मलेरिया जैसी जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण किया जा सकेगा. यह कारनामा जापान के जिची चिकित्सा विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की अगुवाई में हुआ.

 
 
Don't Miss