नोकिया 3310 फिर बाजार में

PICS: नोकिया 3310 फिर बाजार में, अगली तिमाही तक नोकिया 3,5,6 स्मार्टफोन भी

भारत के मोबाइल हैंडसेट बाजार पर एक समय में राज करने वाली फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने अपने 17 साल पुराने सबसे चर्चित मोबाइल मॉडल 3310 को एक नए रूप में फिर से पेश किया है जो अगली तिमाही में कंपनी के ही तीन नए एंड्रॉइड स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में दस्तक देगा. इसकी कीमत करीब 3,500 रूपये होगी. एचएमडी ग्लोबल के मुख्य विपणन अधिकारी पेक्का रंटाला ने कहा, ‘‘नोकिया 3310 समेत जितने भी अन्य उत्पाद नोकिया 6, नोकिया 5, और नोकिया 3 की घोषणा की गई है, सभी भारत में इस साल की दूसरी तिमाही से उपलब्ध होंगे.’’ नोकिया के लाइसेंसी के तौर पर फिनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांड के फोनों की डिजाइनिंग एवं बिक्री करने के अधिकार हैं. कंपनी नोकिया कारपोरेशन द्वारा विकसित तकनीकों का उपयोग करेगी. हालांकि नोकिया 6 चीन में पहले से मौजूद है और जल्द ही इसकी वैश्विक बिक्री शुरू होगी. नोकिया 6 तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी के मॉडल में उपलब्ध होगा. इनकी कीमत क्रमश: 229 यूरो और 299 यूरो है. नोकिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव सूरी ने कहा, ‘हम नोकिया ब्रांड के नए दौर का जश्न मना रहे हैं और इसी लिए हम एचएमडी ग्लोबल के साथ हैं. एक और बात जो मैं स्पष्ट करना चाहता हूं वह यह कि अब हम नोकिया ब्रांड किसी को भी लाइसेंस के तौर पर नहीं देंगें. हमने सावधानी पूर्वक चुनाव किया है.’

 
 
Don't Miss