एचआईवी संक्रमण में कमी

Photos: भारत में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में 20 प्रतिशत की कमी

उन्होंने कहा कि इसका यह भी अर्थ है कि एचआईवी से संक्रमित सभी गर्भवती महिलाओं में से लगभग 75 प्रतिशत महिलाओं की पहुंच एंटीरेट्रोवायरल दवाओं तक है. ये दवाएं उनके अपने जीवन की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ उनके बच्चों को भी एचआईवी से मुक्त रखती हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत ने रणनीतिक जानकारी का इस्तेमाल करके देश में पांव पसारने वाली एचआईवी महामारी का रूख बदलकर रख दिया है. इस जानकारी के जरिए विभिन्न स्थानों और जनसंख्या पर आधारित रूख को अपनाया गया. रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इस तरह से गैर सरकारी घटकों के जुड़ाव, केंद्रीय प्रबंधित नीति और दानकर्ताओं के तालमेल के जरिए प्रतिक्रिया के केंद्र में समुदायों को रखा गया.’’

 
 
Don't Miss