राहतकर्मियों को आ रही दिक्कतें

Photos: नेपाल भूकंप- राहतकर्मियों को आ रही दिक्कतें

भीषण भूकंप की त्रासदी का सामना कर रहे नेपाल में भारत सहित दुनिया भर से आए राहतकर्मी पीड़ितों तक पहुंचने और उनको मदद पहुंचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. इस हिमालयी देश में आपदा के दिन से ही दुनिया के सभी हिस्से से मानवीय सहायता आ रही है. भूकंप की इस त्रासदी में 6200 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 14,000 लोग घायल हुए हैं. कभी विदेशी पर्यटकों से गुलजार रहने वाली राजधानी काठमांडो में अंतरराष्ट्रीय बचावकर्मी मलबे के पहाड़ जैसी तमाम मुश्किलों के बीच भूकंप के छठे दिन काम में जुटे हैं और जमींदोज हो चुकी इमारतों, भवनों से फंसे लोगों को निकालने की मशक्कत चल रही है. रिक्टर पैमाने पर 7.9 की तीव्रता के भूकंप और इसके बाद भी कई झटकों से हिले नेपाल में अब जिंदगी की रौनक और रंगीनी गायब है, हर तरफ तबाही का मंजर है जो चेहरे पर मायूसी की शक्ल में झलकता है.

 
 
Don't Miss