चमत्कार: छह दिनों तक कैसे रहा जिन्दा

PICS : घी-पी पीकर 120 घंटे जिन्दा रहा तमांग

नेपाल में विनाशकारी भूकंप के छठवें दिन मलबे से दो लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया. काठमांडू के गोंगाबू इलाके में गुरुवार को बचावकर्मियों ने सात मंजिला हिल्टन होटल के मलबे से 15 साल के किशोर पेंबा तमांग को जीवित बाहर निकाला. वहीं काठमांडू के बस टर्मिनल के पास एक ध्वस्त इमारत से एक महिला को सकुशल बाहर निकाला गया. 120 घंटे तक मलबे में दबे रहे तमांग की खुशकिस्मती रही कि वह ऐसी जगह फंसा था, जहां घी का जार रखा था और उसने घी पीकर ही खुद को जिंदा रखा. इस चमत्कारिक घटना को देखने के लिए वहां हजारों की भीड़ इकट्ठा थी, जिसने तालियों और जोश भरे नारों से उसका स्वागत किया.

 
 
Don't Miss