देखें नेपाल भूकंप की ताज़ा तस्वीरें

PHOTOS: नेपाल भूकंप के ताज़ा हालात, भूकंप अपने पीछे तबाही के भयानक निशान छोड़ गया है

नेपाल में हो रही बारिश से राहत कार्य प्रभावित बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और इस सबके बीच बड़ी भयावह तस्वीर है नेपाल के रिहायशी इलाकों की. काठमांडू में ज्यादातर ऐसी बहुमंजिली इमारतें अब बेकार हो गई हैं जहां ये भूकंप के झटकों के सामने औंधें मुंह गिरीं, वहां बचने का कोई मौका तक नहीं मिला. काठमांडू के ललितपुर, पाटन, भक्तपुर, कलंकी, थानकोट, न्यू बस पार्क, बसंतपुर, नैकाप, रत्ना पार्क, महाराजगंज आदि इलाके का दृश्य अजीब सा है. एक तरफ ध्वस्त मकानों के मलबे, दूसरी तरफ आधी गिरी और आधी लटकी इमारतें तो तीसरी तरफ बड़ी- बड़ी दरारों वाली बहुमंजिली इमारतें. इनमें रिहायशी इलाकों की तस्वीर बड़ी भयावह है.ज्यादातर ऐसे इलाकों में मोहल्ले की सड़कें संकरी हैं. त्रासदी के इस दौर में नेपाल में भारत, फ्रांस,ब्रिटेन, चीन समेत कई देशों की रेस्क्यू टीमें सक्रिय हो गई हैं. ये सब मलबा हटाने के काम में मुस्तैदी से जुट गई हैं..

 
 
Don't Miss