अमेरिकी नेतृत्व से हताश भारत

Photos:  भारत, वियतनाम जैसे देश अमेरिकी नेतृत्व से हताश- जिन्दल

जिन्दल ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति पीछे से नेतृत्व करते हैं. जब वह अमेरिका की आलोचना करते हैं तो वह अमेरिका की विशिष्टता को उस तरह से अंगीकार नहीं करते, जैसे हम और आप करते हैं. हम इस बात को समझते हैं कि अमेरिका भिन्न है, अमेरिका विशेष है. हम अद्वितीय हैं, और हम ऐसा कहने के लिए अडिग हैं. यह कहना कोई घमंड भरी बात नहीं है कि अमेरिका एक विशेष देश है और हम अपने हितों तथा सहयोगियों की रक्षा करेंगे.’’

 
 
Don't Miss