सावधान! आपके कम्प्यूटर पर होने वाला है साइबर अटैक

सावधान! चंगुल में हैं आपका कम्प्यूटर, पूरी दुनिया पर होने वाला है साइबर अटैक

अब तक बचाए गए 3 लाख कम्प्यूटर्स- एफबीआई ने कई साइबर अटैक करने वाले सर्वस को सीज कर दिया है और करीब 3 लाख कम्प्यूटर्स को खतरे से बचा लिया है. एफबीआई ने हमलावरों पर नियंत्रण कर लिया है.जैसे ही हमलावर प्रभावित कम्प्यूटर से कनेक्ट करने की कोशिश करते हैं, उनकी लाइन अपने आप कट जाती है और कम्प्यूटर हमले से बच जाता है. इसके बावजूद दुनियाभर से खतरा टला नहीं है. एफबीआई का कहना है कि अभी भी आपके कम्प्यूटर्स को बचाने का मौका है. सबसे पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना चाहिए, विशेषकर जिनके पास विंडोज है. इसके बाद अपने सिस्टम का वायरस स्केन किया जाना चाहिए.

 
 
Don't Miss