मंगल पर उड़नतश्तरी का प्रयोग होगा!

PICS : नासा का मंगल पर मानव अभियान में उड़नतश्तरी का प्रयोग!

इसके परीक्षण के दौरान एक विशात बैलून 6800 पौंड वजनी इस किस्म के यान को धीरे-धीरे उड़ाते हुए 23 मील ऊपर आकाश में ले जाएगा. उसके ढाई घंटे बाद बैलून यान को अलग कर देगा और तभी इसमें लगा राकेट यान को ध्वनि की गति से भी ज्यादा तेजी से और 11 मील की ऊंचाई पर ले जाएगा.

 
 
Don't Miss