मंगल पर उड़नतश्तरी का प्रयोग होगा!

PICS : नासा का मंगल पर मानव अभियान में उड़नतश्तरी का प्रयोग!

नासा की जेट प्रोपल्शन प्रयोगशाला के वैज्ञानिक इयान क्लार्क के अनुसार मंगल पर मानवयुक्त अभियानों का सबसे जटिल हिस्सा वहां यान को उतारने का होगा. वर्ष 1971 में जब रूस का मार्स लैंडर यान मंगल पर उतरा था तो वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. यह यान भविष्य के अभियानों के लिए यह संकेत छोड़ गया कि लाल ग्रह पर उतरना इतना आसान नहीं है.

 
 
Don't Miss