मुसलमानों ने शुरू किया हज का सफर

Photos: मुसलमानों ने शुरू किया हज का सफर

कंकड़ मारने के बाद हजयात्री पशुओं की कुर्बानी वाली रस्म अदा करेंगे जो पैगम्बर इब्राहिम की अपने इकलौते बेटे इस्माइल को अल्लाह को बलिदान देने की रजामंदी की याद में मनाया जाता है. पैगम्बर इब्राहीम जब हजरत ईस्माइल को कुर्बान करने के लिए जा रहे थे तो जहां शैतान ने उन्हें अल्लाह के हुक्म का पालन करने से रोकने की कोशिश की थी वहां उन्होंने शैतान को कंकड़ मारे थे. उसके प्रतीक के तौर पर कंकड़ मारे जाते है. हज ईद उल-अजहा की कुर्बानी के साथ ही संपन्न हो जाएगा. सऊदी अरब सरकार ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. सरकार ने 20 लाख हज यात्रियों के जीवन में एक बार किए जाने वाले सफर को सुरक्षित बनाने के लिए पवित्र स्थलों पर करीब एक लाख वर्दीधारी कर्मियों को तैनात किया है.

 
 
Don't Miss