सिलिकॉन वैली जायेंगे मोदी

Photos: मोदी प्रमुख अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मिलने सिलिकॉन वैली जायेंगे

अमेरिका में भारतीय राजदूत अरण के. सिंह ने कहा कि शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने सिलिकॉन वैली की यात्रा का फैसला लिया- वह दुनिया की इन प्रमुख कंपनियों और उनके प्रमुखों की सफलता की कहानी खुद सुनना और महसूस करना चाहते हैं और इसके पीछे उनका मकसद यही है कि भारत में भी इसी तरह का नवोन्मेषी और उद्यमशीलता के लिये अनुकूल वातावरण तैयार किया जाये. प्रधानमंत्री की सिलिकॉन वैली यात्रा के बारे में जानकारी देते हुये सिंह ने कहा, ‘‘सबसे पहले प्रधानमंत्री टेसला परिसर में जायेंगे जहां वह बैटरी प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी लेंगे.’’ नवीकरणीय ऊर्जा के मामले में ऊर्जा भंडारण में इसका महत्व है, इसलिये यह काफी रुचि वाला क्षेत्र है. टेसला से लौटने पर उनकी मुलाकात एप्पल के सीईओ से होगी. इसके बाद मोदी की सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के शीर्ष सीईओ के साथ रात का भोजन होगा. इस दौरान कार्यक्रम में बोलने वाले प्रमुख सीईओ में सिस्को के जॉन चैंबर्स, क्वालकॉम के पॉल जैकब, माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला, गूगल के सुंदर पिचई और अडोब के शांतुनू नारायन होंगे. इनके अलावा इंडस ऐंटरप्रेनर्स की ओर से वेंक शुल्का भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. यह सिलिकॉन वैली क्षेत्र के प्रौद्योगिकी उद्यमियों का प्रतिनिधित्व करने वालों का समूह है.

 
 
Don't Miss