मोदी-ओबामा की बैठक

Photos: राजनीति, सुरक्षा संबंधी सहयोग बढ़ाने का काम करेगी मोदी, ओबामा की बैठक

रोड्स ने ओबामा और मोदी की अगले सप्ताह न्यूयार्क में होने वाली बहुप्रतीक्षित बैठक की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह उल्लेखनीय है कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के सफल वैश्विक प्रयास में भारत की अहम भूमिका होगी इसलिए दोनों नेता पेरिस में होने वाली बैठकों संबंधी योजना के बारे में अपने साझा दृष्टिकोण पर निश्चित ही चर्चा करेंगे.’’ मोदी अपनी छह दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार रात यहां आए थे. इस दौरान वह रविवार को सिलिकॉन वैली जाएंगे जहां वह क्षेत्र की शीर्ष आईटी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे और 27 सितंबर को करीब 18,000 भारतीय अमेरिकियों की सभा को संबोधित करेंगे. रोड्स ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में ओबामा अपनी वार्ताओं में मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इन वार्ताओं में मोदी के साथ बैठक भी शामिल है.

 
 
Don't Miss