दखल नहीं, मदद करेंगे- मोदी

Photos: मोदी ने किया नेपाल को 10 हजार करोड़ की मदद का एलान, दखल से इनकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल को दस हजार करोड़ नेपाली रुपए की मदद का एलान करते हुए भरोसा दिलाया कि भारत की मंशा उसके आंतरिक मामलों में दखल देने की नहीं है. मोदी पिछले 17 साल में नेपाल की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. भारत के अपने पड़ोसियों के साथ राजनयिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों के बीच मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि नेपाल एक विकसित देश बने और वह इस देश के हर प्रयास में उसके साथ काम करने को तैयार हैं. मोदी ने नेपाल को ‘हिट’ मंत्र प्रदान किया. हाईवे (राजमार्ग), आईवे (सूचना प्रवाह) और ट्रांसवे (पारगमन पारेषण). नेपाल के मामलों में भारत के दखल संबंधी आशंकाओं को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल सही अर्थों में संप्रभु राष्ट्र है. हमारा सदा से ही यह मानना रहा है कि आप जो करते हैं उसमें हस्तक्षेप करना हमारा काम नहीं है लेकिन आपने जो रास्ता चुना है उसमें हम आपको सहयोग देंगे.

 
 
Don't Miss