मंगल पर अब 'खनिज' भी

Pics : मंगल पर मिलीं खनिज की नालियां

नासा के क्यूरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के एक हिस्से में खनिज पदार्थों की पतली-पतली नालियों का पता चलाया है जिनसे उस क्षेत्र में द्रव के प्रवाह के संकेत मिलते हैं. क्यूरियोसिटी को ये खनिज शिराएं पांच किमी ऊंचे पर्वत ‘माउंट शार्प’ की ढलान पर ‘गार्डन सिटी’ नाम के एक स्थल पर मिलीं. ये खनिज शिराएं मेड़ों के जाल सा प्रतीत होती हैं जो अब भी खड़ी हैं, लेकिन जिस तल-शिला पर उनका निर्माण हुआ था वह करीब-करीब खत्म हो चुकी है.

 
 
Don't Miss