मलेशियाई विमान के Black Box की खोज जारी

PICS: मलेशियाई विमान MH 370 दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि, खराब मौसम में Black Box की तलाश जारी

मलेशियाई एयरलाइंस 370 लापता होने के 17 दिनों तक उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि का इंतजार करने के बाद अब खोजकर्ता ब्लैक बाक्स को उसकी बैट्री समाप्त होने से पहले खोजने में लग गए हैं.. कानूनन ब्लैक बाक्स को किसी दुर्घटना के कम से कम 30 दिन बाद तक ऐसे संकेत भेजने चाहिए जिससे उसकी स्थिति का पता चल सके. यद्यपि विशेषज्ञों का कहना है कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के समय बैट्री की ताकत के आधार पर ब्लैक बाक्स से ऐसे संकेत 15 दिन या उसके बाद तक निकलने जारी रह सकते हैं. ? ब्लैक बाक्स नहीं मिलने पर जांचकर्ताओं के लिए यह निश्चित तौर पर कहना वस्तुत: असंभव होगा कि दुर्घटना किस कारण से हुई.

 
 
Don't Miss