लापता मलेशियाई विमान पोत: नए संकेत का पता लगाने में नाकाम

PICS:लापता मलेशियाई विमान पोत के नए संकेत का पता लगाने में

लापता विमान की तलाश में जुटी बहुराष्ट्रीय टीम हिंद महासागर के नीचे किसी और संकेत का पता लगाने में नाकाम रही है. दूसरी ओर से ब्लैक बॉक्स का पता लगाने को लेकर समय भी हाथ से निकलता जा रहा है. विमान के मलबे की तलाश के लिये चलाये जा रहे अभियान का नेतृत्व कर रहे ‘ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर’ (जेएसीसी) के प्रमुख एयर चीफ मार्श (सेवानिवृत्त) आंगस ह्यूस्टन ने कहा, ‘‘किसी भी ट्रांसमिशन के साथ अभी कोई संपर्क नहीं हुआ है और हमें तलाशी का काम अभी कई दिनों तक जारी रखना है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि आने वाले समय में बैटरी की मियाद खत्म हो जाएगी.’’ उधर, ऑस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री डेविड जानस्टन ने कहा कि अनुमान की तुलना में तलाशी में ज्यादा समय लग सकता है. विमान और पोत की सहायता से नवीनतम सुराग की दिशा में हरसंभव कोशिश की जा रही है.

 
 
Don't Miss