भूकंप से नेपाल में तबाही, ढह गयी मीनार

 नेपाल में भूकंप से तबाही, 449 की मौत, गिरी कई ऐतिहासिक इमारतें

काठमांडू में धारहारा मीनार, जानकी मंदिर (सीता का जन्मस्थान), दरबार स्क्वायर, भीमसेन टॉवर पूरी तरह से तबाह हो चुका है. घोराही, भरतपुर, भैरवा, लामजुम, पोखरा, बुटवल, लुंबनी और तिलोत्तमा में जबरदस्त नुकसान हुआ है. निचले इलाकों में नुकसान ज्यादा बताया जा रहा है. हिमालय में चट्‌टान खिसकने की आशंका भी जताई गई है. भूकंप का केंद्र पोखरा से 80 किमी. दूर जमीन में 31 किमी अंदर था.

 
 
Don't Miss