बाली के समुद्र में उतरा विमान

PHOTOS: बाली के समुद्र में उतरा विमान

विमानन कंपनी ‘लॉयन एयर’ के प्रवक्ता ने बताया कि विमान में 101 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. यात्रियों में 95 व्यस्क, पांच बच्चे और एक शिशु था. उन्होंने कहा कि विमान ने वर्ष 2012 में काम करना शुरू किया था और वह बिल्कुल नया है.भक्ती ने कहा कि राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

 
 
Don't Miss