सत्यार्थी और मलाला को शांति का नोबेल पुरस्कार

 भारत के सत्यार्थी और पाक की मलाला को मिला शांति का नोबेल पुरस्कार

हिंसा और दमन को किसी भी धर्म में उचित नहीं ठहराए जाने का जिक्र करते हुए जगलांद ने कहा कि इस्लाम, ईसाई, जैन, हिंदू और बौद्ध जीवन की रक्षा करते हैं और जीवन लेने के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकते. उन्होंने कहा, ‘‘जिन दो लोगों को हम आज यहां सम्मानित करने के लिए खड़े हैं वे इस बिंदु पर बहुत खरे हैं. वे उस सिद्धांत के मुताबिक रहते हैं जिसकी अभिव्यक्ति गांधी ने की थी. उन्होंने कहा था: कई ऐसे उद्देश्य हैं जिनके लिए मैं अपने प्राण दे दूं. ऐसा कोई उद्देश्य नहीं हैं जिसके लिए मैं हत्या करूं’’.

 
 
Don't Miss