मोदी की कजाख यात्रा

भारत-मध्य एशिया की इस्लामिक विरासत ने चरमपंथ को हमेशा अस्वीकारा: मोदी

कजाखस्तान को एक वैश्विक कद और सम्मान वाला राष्ट्र बताते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि प्रकृति ने बहुत उदारता से हर तरह के संसाधनों से इसे नवाजा है, बल्कि इसलिए भी कि कजाखस्तान संयुक्त राष्ट्र सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक जिम्मेदार और परिपक्व आवाज है. 2011-12 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की अस्थायी सदस्यता के प्रयास का कजाखस्तान द्वारा भरपूर समर्थन किये जाने को याद करते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि 2017-18 के लिए भारत इस मध्य एशियाई देश की ऐसी उम्मीदवारी के प्रयास का पूर्ण समर्थन करेगा.

 
 
Don't Miss