मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी

Photos: मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी में लगे भारतीय-अमेरिकी

अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. मोदी 25 सितंबर को सतत विकास पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सैन फांसिस्को की यात्रा करेंगे. इंडो-अमेरिकन कम्युनिटी ऑफ वेस्ट कोस्ट (आईएसीडब्ल्यू) की प्रवक्ता राखी इसरानी ने एक बयान में बताया कि 27 सितंबर को सिलिकॉन वैली के सैन जोस में मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी के लिए करीब 500 भारतीय-अमेरिकी संगठनों ने हाथ मिलाया है. बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में शानदार काम किया है और आगामी समारोह के लिए लोगों की प्रतिक्रिया से यह बात स्पष्ट है कि भारत के भविष्य के बारे में भारतीय प्रवासियों में कितना उत्साहित है.’’ इसमें कहा गया है कि स्वागत समारोह के आयोजकों के पंजीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. वर्ष 2015 के बाद के विकास एजेंडे को स्वीकार करने के लिए संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन 26 से 27 सितंबर तक आयोजित होगा और इसे महासभा की उच्चस्तरीय पूर्ण बैठक के रूप में बुलाया जाएगा.

 
 
Don't Miss