पाकिस्तान जाएंगे मोदी

Photos: भारत-पाक बातचीत बहाल करने पर राजी: पाकिस्तान जाएंगे मोदी

मोदी और शरीफ पिछले साल मई में नयी दिल्ली में मिले थे, जब मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शरीफ शामिल होने आये थे. पिछले ही साल नवंबर में काठमांडो में दक्षेस शिखर सम्मेलन के दौरान भी दोनों नेता आमने-सामने हुए लेकिन केवल दुआ सलाम हुई. दोनों देशों के विदेश सचिवों की पिछले साल अगस्त में इस्लामाबाद में बैठक होने वाली थी, लेकिन भारत ने वार्ता रद्द कर दी. विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त के कश्मीर के अलगाववादी नेताओं से मुलाकात करने के विरोधस्वरूप भारत ने ये वार्ता रद्द की थी. मोदी और शरीफ की बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी किया गया. पांच सूत्री रोडमैप दर्शाते एक पृष्ठ के इस बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष मुंबई हमले से जुड़े (पाकिस्तान में चल रहे) मुकदमे की कार्यवाही तेज करने के तौर तरीकों पर चर्चा को सहमत हो गये. इसमें ‘आवाज के नमूने’ मुहैया कराने जैसी अतिरिक्त सूचनाएं शामिल हैं.’’

 
 
Don't Miss