काठमांडो, गोरखा जिलों पर ध्यान

Photos: बचाव अभियान में काठमांडो, गोरखा जिलों पर ध्यान दे रहा भारत

भारत ने कहा कि भूकंप की चपेट में आए नेपाल में चलाए जा रहे अपने राहत और बचाव अभियान में वह राजधानी काठमांडो और सबसे ज्यादा प्रभावित हुए गोरखा जिले पर पूरा ध्यान दे रहा है. नेपाल में भारतीय राजदूत रंजीत राय ने कहा, ‘‘भारत ने नेपाल में अपनी सहायता पर दो हिस्सों में पूरा ध्यान दिया है. पहला राजधानी काठमांडो है और दूसरा गोरखा जिला है जहां भूकंप का केंद्र था.’’ नेपाल के उप-प्रधानमंत्री बाम देव गौतम के साथ भारतीय राजदूत काठमांडो जिले में ध्वस्त हो चुकी एक छह मंजिला रिहायशी इमारत को देखने गए थे. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की मदद से बचाव कार्य चलाया जा रहा है और इमारत से 10 शव बरामद किए गए. भारत के 30 एनडीआरएफ जवान इस अभियान का हिस्सा थे.

 
 
Don't Miss