वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

Photos: वियतनाम के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिये 50 करोड़ डालर की ऋण सहायता

वियतनाम के साथ रक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा और जहाजरानी क्षेत्र में सूचनाओं के आदान प्रदान सहित विभिन्न क्षेत्रों में 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये हैं. इन समझौतों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री फुक की उपस्थिति में हस्ताक्षर किये गये. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘कुछ देर पहले जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये हैं, वे हमारे सहयोग की विविधता और गहाराई की ओर इशारा करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि अपतटीय गश्ती नौकाओं के निर्माण का समझौता हमारे द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को ठोस आकार देने की दिशा में एक कदम है. बाद में एक संयुक्त बयान में भारत और वियतनाम ने दक्षिण चीन सागर मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान और सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया. उन्होंने सभी पक्षों से संयुक्त राष्ट्र की समुद्री कानून संधि (यूएनसीएलओएस) को पूरा सम्मान देने का अनुरोध किया.

 
 
Don't Miss