संधि की समीक्षा का वादा

Photos: प्रधानमंत्री ने किया 1950 की संधि की समीक्षा का वादा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ 1950 की संधि के ऐसे किसी भी पहलू की समीक्षा का वायदा किया जो यहां चिंता पैदा करता हो. नेपाल के साथ नये अध्याय की शुरुआत के इरादे से भारत ने इस हिमालयी देश के लिए 4 सी (सहयोग, संपर्क, संस्कृति और संविधान) पर ध्यान देते हुए कुछ कदमों की घोषणा की. मोदी ने सोमवार को अपना दो दिवसीय ऐतिहासिक नेपाल दौरा समाप्त किया और इस दौरान उन्होंने नेपाल की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास किया. भारत ने कुछ महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करने, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग और छात्रवृत्तियों की संख्या 180 से बढ़ाकर 250 करने में तेजी से सहयोग देने के फैसले की घोषणा की. 17 साल में नेपाल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल में शांति की प्रक्रिया और संविधान रचना के महत्व पर जोर दिया और वहां के नेताओं को उनकी सुविधा के हिसाब से मदद का वायदा किया. यात्रा के संबंध में मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरद्दीन ने कहा कि मोदी को अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान बताया गया कि रविवार शाम संविधान सभा में उनके भाषण ने नेपाल की जनता के दिल और दिमाग को छूआ है.

 
 
Don't Miss