गिर पड़े इमरान खान

Pics:और जब लाहौर में गिर पड़े इमरान खान

लाहौर में मंगलवार को एक चुनावी सभा में मंच से गिरे इमरान खान के सिर में चोट आयी है.60 वर्षीय खान और उनके कई अंगरक्षकों ने क्रेन के ऊपर उठने पर अपना संतुलन खो दिया और कई फुट की ऊंचाई से गिर पड़े.समर्थकों ने खान को वाहन में बिठाया और उन्हें शौकत खानम अस्पताल ले गए.खान के दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा कि इमरान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि खान को सिर में चोट लगी है.चुनावी सभा में मौजूद पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर ने कहा कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार खान के सिर के अगले और पिछले हिस्सों में चोट आयी है.उन्होंने बताया कि किसी ने क्रेन पर नीचे से चढ़ने की कोशिश की और इसी क्रम में उसपर सवार लोगों ने अपना संतुलन खो दिया.कुछ दिन पहले भी पंजाब में एक रैली को संबोधित करने के दौरान खान बेहोश हो गए थे. खान को थकान और तनाव की समस्या होने के कारण डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है.देश में 11 मई को होने वाले संघीय एवं प्रांतीय सभाओं के चुनाव में खान की पार्टी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने घटना के तुरंत बाद बयान जारी कर घटना पर अफसोस जताया और खान के जल्दी ठीक होने की दुआ की.

 
 
Don't Miss