माओ का 37 मीटर ऊंचा गोल्डन स्टेचू

PICS: चीन में माओ का 37 मीटर ऊंचा गोल्डन स्टेचू

चीन के हेनान प्रांत के तान्गसू काउंटी में साम्यवादी नेता माओत्से तुंग की 37 मीटर ऊंची सोने के रंग वाली मूर्ति बनाई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूर्ति को बनाने में तीन मिलियन युआन यानी 4 लाख 60 हजार डॉलर की लागत आई है, जिसका खर्च एक स्थानीय व्यापारी ने उठाया है. इस स्टेचू को बनाने में कम से कम नौ महीने का समय लग गया. ‘द पीपल्स डेली’ का कहना है कि कुछ गांववालों ने भी इस प्रोजेक्ट में पैसे लगाए. हेनान, चीन का वो प्रांत है जो 1950 के दशक में माओ की नीतियों के कारण सूखे की चपेट में आया था.

 
 
Don't Miss