ब्रह्मांड में एक नहीं कई पृथ्वी

Pics : तारों के चारों ओर पृथ्वी जैसे ग्रह

ग्रह विज्ञानियों ने अपनी गणनाओं के जरिए दावा किया कि हमारे तारामंडल में अधिकतर तारों के आसपास पृथ्वी जैसे अरबों ग्रह हैं. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी के पीएचडी छात्र टिम बोवेर्यड और सहायक प्रोफेसर चार्ले लाइनवीवर के नेतृत्व में किए गए नए शोध ने यह निष्कर्ष 200 साल पुराने एक विचार को उन हजारों बाह्य ग्रहों पर लगाकर निकाला है, जिनकी खोज नासा के केपलर अंतरिक्ष दूरदर्शी ने की थी. उन्होंने पाया कि एक मानक तारे (नक्षत्र) के लगभग दो ग्रह होते हैं. ये ग्रह कथित गोल्डीलॉक्स क्षेत्र में होते हैं. यह क्षेत्र तारे से परे वह क्षेत्र होता है, जहां जीवन के लिए जरूरी जल द्रव की अवस्था में रह सकता है.

 
 
Don't Miss