100 आतंकियों को मारने वाली रेहाना का सिर कलम

 आईएस आतंकियों के छक्के छुड़ाने वाली कुर्द महिला सैनिक रेहाना का सिर कलम

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी, पहले दो अमेरिकी पत्रकारों सहित चार लोगों का सिर कलम किया जा चुका है. इसमें कहा गया है कि ब्रिटिश बंधक डेविड हैन्स और ऐलन हेनिंग की सिर काटकर नृशंस हत्या एक व्यापक रणनीति के तहत की गई, ताकि आतंक का माहौल कायम किया जा सके. ऐलन हेनिंग नामक शक्स को यह कहने के लिए मजबूर किया गया कि उनकी मौत के लिए ब्रिटिश संसद का वह फैसला जिम्मेदार है, जिसके तहत इराक में इस्लामिक स्टेट पर हमले की मंजूरी दी गई.

 
 
Don't Miss