ब्रिक्स सम्मेलन में मोदी

BRICS Summit: आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं, सामूहिक दबाव बनाने की जरूरत- मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद किसी भी रूप में मानवता के खिलाफ है और इसके खिलाफ तनिक भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए. आतंकवाद से निपटने में अपनाए जाने वाले अलग मानदंडों का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादियों को पनाहगाह और समर्थन ना मिले...इसके लिए देशों पर सामूहिक दबाव डाला जाना चाहिए. उनके इस बयान को भारत के पड़ोसी देश का परोक्ष जिक्र किए जाने के तौर पर देखा जा रहा है. विश्व के नेताओं के साथ अपनी प्रथम बहुपक्षीय बैठक में मोदी ने ब्रिक्स राष्ट्रों के छठे सम्मेलन को संबोधित किया. सम्मेलन में उन्होंने साफ कर दिया कि आतंकवाद किसी भी रूप में मानवता के खिलाफ है और इसके खिलाफ तनिक भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए.

 
 
Don't Miss