एलिजाबेथ ने तोड़ा विक्टोरिया का रिकार्ड

PICS: ब्रिटेन में सबसे ज्यादा समय तक राज करने वाली बनीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

बेहद कम उम्र में एलिजाबेथ ने कभी भी महारानी बनने की उम्मीद नहीं की थी. उनके पिता जॉर्ज षष्टम ने उस समय शाही परिवार की गद्दी संभाली जब उनके बड़े भाई एडर्वड अष्टम ने एक तलाकशुदा अमेरिकी महिला वैलिस सिम्पसन से शादी करने के लिए वर्ष 1936 में राजगद्दी त्याग दी. अपने पिता की मृत्यु के बाद एलिजाबेथ ने छह फरवरी, 1952 को महारानी का ताज पहना और इसके साथ वह शाही परिवार की 40वीं शासक बन गई.

 
 
Don't Miss