बोस्टन धमाके: एक संदिग्ध मारा गया

Photos: बोस्टन धमाकों का एक संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार

उन्होंने कहा था, ‘‘हां, हम तुम्हें ढूंढ़ लेंगे और हां, तुम्हें कानून के कठघरे में लाया जाएगा. तुम्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘इस सनकी हिंसा के जिम्मेदार तुच्छ लोग खुद को अहम साबित करने के लिए सृजन के बजाए नष्ट करने में यकीन रखते हैं. उन्हें यह समझ ही नहीं आता. एक दूसरे के प्रति हमारी आस्था, एक दूसरी के प्रति प्यार, यहीं हमारी शक्ति है. इसीलिए एक बम हमें हरा नहीं सकता, हमें झुका नहीं सकता.. हम आगे बढ़ेंगे.’’

 
 
Don't Miss