बोस्टन धमाके: एक संदिग्ध मारा गया

Photos: बोस्टन धमाकों का एक संदिग्ध मुठभेड़ में ढेर, दूसरा फरार

जांच एजेंसी ने कहा कि दोनों संदिग्धों में से एक ने दूसरे धमाके वाले स्थान के पास एक रेस्त्रां के सामने अपना बैग रखा था. एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट र्रिचड डेसलॉरियर्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तस्वीरों, वीडियो और दूसरे सुबूतों की गहनता से जांच के बाद हम दो संदिग्धों की तस्वीर जारी कर रहे हैं. ये दोनों इन धमाकों से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं.’’

 
 
Don't Miss