जिंदल करेंगे उम्मीदवारी का ऐलान

Photos: बॉबी जिंदल कर सकते हैं कि राष्ट्रपति की उम्मीदवारी का ऐलान

बॉबी जिंदल गुरुवार को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं. अमेरिका के ल्यूसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल महीनों से चल आ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए गुरुवार को न्यू ओर्लियांस में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारों को लेकर ऐलान कर सकते हैं. उम्मीदवार बनने की स्थिति में वह अमेरिका का राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति होंगे. जिंदल के उम्मीदवारी का ऐलान करने के बाद रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने के 12वें दावेदार हो जाएंगे. इन 12 लोगों में रिपब्लिकन के दिग्गज नेता जेब बुश और रिकी पेरी शामिल हैं. भारतीय मूल के जिंदल के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर अपनी दावेदारी का ऐतिहासिक करने की संभावना है, लेकिन इसको लेकर भारतीय समुदाय के बीच ज्यादा उत्साह नहीं है क्योंकि जिंदल ने हाल के दिनों में कुछ ऐसे बयान में जिनमें उन्होंने भारतीय-अमेरिकी की पहचान से दूरी बनाने का प्रयास किया. कभी रिपब्लिकन के उदयीमान सितारे के तौर पर देखे जाने वाले 44 वर्षीय जिंदल की चमक साल 2009 में उस वक्त फीकी पड़ गई जब वह राष्ट्रपति बराक ओबामा के ‘स्टेट ऑफ यूनियन ऐड्रेस’ का माकूल जवाब देने में नाकाम रहे. बीते दो वर्षों में उन्होंने लोगों के बीच अपनी उपस्थिति को लेकर खासा ध्यान दिया है और इस दौरान कुछ प्रभावशाली भाषण भी दिए हैं. अपने प्रांत ल्यूसियाना में जिंदल काफी लोकप्रिय हैं. वह इस प्रांत में करीब सात साल से शासन कर रहे हैं. न्यू ओर्लियांस में उनके संबोधन स्थल के सभी टिकट लिए जा चुके हैं.

 
 
Don't Miss