अजीबो-गरीब थे इनके शौक

Pics : अजीबो-गरीब शौक के किस्से

जूनागढ़ के नवाब महावत खां कुत्तों पर जमकर खर्चा करते थे. वे कुत्तों का ख्याल अपने बच्चों की तरह रखते. कुत्तों के शयनकक्षों में बिजली, पंखे इत्यादि आराम की सभी चीजें थी, कुत्तों के खर्च के लिए जनता पर ‘कुत्ता कर लगा हुआ था. उन्होंने अपनी एक कुतिया की शादी पर इतना खर्च किया कि लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. दस लाख रुपये खर्च किये गये उस शादी में. कुत्तों की हाथियों पर बारात निकाली गई. कुत्तों को फौजी सलामी दी गई. शादी के उपलक्ष्य में तीन दिन राष्ट्रीय छुट्टी रखी गई. आदमी के द्वारा (वह फौजी द्वारा) कुत्तों को सलामी देने का संभवत: पहला और आखिरी वाक्या है. हैदराबाद के सातवें निजाम को धन इकट्ठा करने का जबरदस्त था. मगर खर्च करने में वे बेहद कंजूस थे. उनके महलों में हीरे-जवाहरात लापरवाही से जहां तहां पड़े रहते. वह विश्व के सबसे अमीर लोगों में से एक थे मगर हद दर्जे के कंजूस. वह फटे पैबंद लगे कपड़े पहनते. मेहमानों द्वारा छोड़े गए सिगरेट के टोंटे संभाल कर रख लेते और कभी ध्रूमपान की इच्छा होने पर उन्हीं से काम चलाते. सामान्य मेहमानों को पानी पिलाकर विदा कर देते लेकिन खास मेहमानों को चाय, बिस्कुट और सिगरेट बस.

 
 
Don't Miss