Amazing: समंदर में होटल!

Amazing: पानी के नीचे और ऊपर है यह होटल!

होटल का पानी के अंदर का हिस्सा समुद्र की सतह से दस मीटर नीचे है. इसमें 21 डबलरूम हैं, एक स्विमिंग पूल और रेस्त्रां भी हैं. इन कमरों को इस तरह तैयार किया गया है कि इससे समुद्र की दुनिया को नजदीक से देखा जा सकता है. अगर आप होटल से बाहर निकलकर समुद्री दुनिया का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो होटल में इसकी व्यवस्था भी की गई है.

 
 
Don't Miss