अफ्रीकी नेताओं से मिले मोदी

अफ्रीकी नेताओं से मिले मोदी, सुरक्षा परिषद के विस्तार पर चर्चा

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने मोदी से मुलाकात में वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद बनाया गया संयुक्त राष्ट्र का ढांचा 21वीं सदी में प्रासंगिक नहीं हो सकता. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार जुमा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में और खासतौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए सभी समान विचार वाले देशों का साथ में आना महत्वपूर्ण है. उनका कहना था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के वीटो अधिकारों की वजह से सीरियाई संकट समेत दुनिया के कई संघर्षों का समाधान नहीं निकल सका.

 
 
Don't Miss