यहां पहाड़ों से गिरती है आग!

PICS: यहां पहाड़ों से गिरती है आग!

अब आप सोच रहे होंगे कि पहाड़ों से गिरते हुए झरने के बीच फायरफॉल किस प्रकार संभव है. इसके पीछे का राज यह है कि शाम को जब सूरज छिपता है, तो वह बिल्कुल इस झरने के सामने होता है. सूरज की केसरिया रोशनी जैसे ही पानी पर पड़ती है तो लगता है जैसे आग गिर रही हो. इस योस्माइट फायरफॉल को 1872 में ग्लेशियर प्वाइंट माउंटेन हाउस होटल के मालिक जेम्स मैकुले द्वारा अनजाने में ही बनाया गया.

 
 
Don't Miss